नागपूर (टाईम न्युजलाईन नेटवर्क) : जनता के आशीर्वाद और समर्थन के बल पर यह सरकार स्थापित हुआ है. जनता को दिए हुए वचन और उनकी आशा आकांक्षाओं को पूर्ण करेंगे, ऐसा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा. साथ ही राज्य के किसानों को कर्जमुक्त ही नहीं बल्कि चिंतामुक्त करने की दिशा से प्रयास किए जा रहे है, ऐसा भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज बताया.
विधीमंडल के शीत सत्र की पूर्वसंध्या पर रामगिरी पर हुई पत्रकार परिषद में मुख्यमंत्री ठाकरे बोल रहे थे. इस समय वित्त मंत्री जयंत पाटील,राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात, गृहमंत्री एकनाथ शिंदे, उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, ग्रामविकास मंत्री छगन भुजबल, सार्वजनिक लोकनिर्माण (सार्व.उपक्रम छोड़कर) डॉ.नितिन राऊत, विधायक अशोक चव्हाण, दिवाकर रावते आदि मान्यवर उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, नागपुर में मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार आया हूं. राज्य की उप राजधानी में कल से शुरु होनेवाले विधिमंडल के अधिवेशन से मुख्यमंत्री के रुप में मेरा कार्यकाल शुर ह्यो रहा है. राज्य की माताओं और बहनों की शुभकामनाएं, उनके आशीर्वाद यह हमारी ताकत है. उनकी इस शक्ति के जोर पर हम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे, ऐसा श्री.ठाकरे ने इस समय कहा.
अधिवेशन के माध्यम से संपूर्ण राज्य की जनता की समस्याओं को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा. किसानों को कर्जमुक्त ही नहीं बल्कि चिंतामुक्त करने की ओर हम राह पर है, ऐसा मुख्यमंत्री ने बताया. हम जनता को दिए वचन पूर्ण करेंगे और उनके प्रश्नों पर कृति के माध्यम से उत्तर देंगे, ऐसा मुख्यमंत्री ने बताया. राज्य में किसी भी विकास कार्य को स्थागिति नहीं दी है, ऐसा भी उन्होंने इस समय स्पष्ट किया.
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.