पिंपरी ( टाईम न्युजलाईन नेटवर्क)
पिंपरी चिंचवड़ शहर में 15 साल की नाबालिग की हत्या का मामला उजागर हुआ है ।बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की बात भी सामने आई है । सौताले पिता ने ही बच्ची की हत्या की गई है। आरोपी पिता की तलाश मी पुलिस जुटी है । यह घटना पुणे के दापोड़ि इलाके में उजागर हुई है।पुलिस ने हत्या और पोस्को के तहत मामला दर्ज कराया गया है।
पोलीस जानकारी के अनुसार , गूरवार की देर रात 15 साल की नाबालिग की सौतेले बाप ने है हत्या करने की वारदात घटी है। पिता ने है बच्ची का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की बहन स्कूल से वापिस आने के बाद घर पर ताला दिखा, स्थानीय नागरिक ने ताला तोड़कर घर में देखा तो बच्ची की लाश पड़ी थी, और सौतेले पिता वहसे फरार थे। घटना की जानकारी तुरन्त भोसरी पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, और आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस ने बताया के बच्ची के साथ दुष्कर्म की बात डॉक्टर ने बताई हे। सौतेले पिता को तीन बच्ची या थी, मृतक के साथ सौतेला पिता का बारबार झगड़ा होता था। जिसके चलते सौतेले पिता ने बच्ची को मौत के घाट उतार कर फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी पिता पर पोस्को और हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।
आरोपी पिता रिक्शा चालक है, पिछले 7 साल से वहीं परिवार के साथ रहता था। कई बार बच्चियों के साथ छोटी छोटी बात को लेकर झगड़ा होता था, इसी झगड़ो को लेकर सौतेले पिता ने बच्ची को मौत के घाट उतार दिया .आगे की जांचं पुलीस निरीक्षण शंकर औताडे कर रहे.
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.