पिंपरी। (टाईम न्युजलाईन नेटवर्क): – विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में बने नए समीकरण के अनुसार भले ही शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस के महामोर्चा की सरकार स्थापना में अभी समय है, मगर उसका असर पूरे राज्य में अभी से दिखाई देने लगा है। पिंपरी चिंचवड़ मनपा में शुक्रवार को महापौर चुनाव में भी उक्त दलों की महाविकास आघाडी की झलक नज़र आई। इस चुनाव में शिवसेना के नगरसेवकों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के पलड़े में अपने वोट डालें। हालांकि चुनाव पर इसका कोई खास असर नहीं हुआ। जैसे उम्मीद थी सत्तादल भाजपा की उषा उर्फ माई ढोरे ने महापौर की कुर्सी पर कब्जा जमाया। उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस की स्वाति उर्फ माई काटे को 40 वोटों से हराया। और तुषार हिंगे को बिना किशी विरोध के उपमहापौर बने.
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.