पिंपरी (टाईम न्युजलाईन नेटवर्क):
अखिल उत्तर भारतीय महासंघ के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने पुणे में होने वाले आगामी 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी व बीजेपी समर्पित पार्टी को अपना समर्थन पत्र सौंपा.
मौके पर मौजूद मेयर राहुल जाधव, नगरसेवक रवि भाऊ लांडगे, सचिन भैया लांडगे, नगरसेवक राजू लांडगे, नगरसेवक गोपी अप्पा धावडे, नगरसेवक सारिका ताई लांडगे,नगरसेवक यशोदा ताई बोहिंदवाड, शिनसेना नेता इरफान भाई , बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष शेला मोलक मौजूद थे , सब लोगो ने ये भरोसा दिलाया कि उत्तर भारतीय के साथ कोई भेद भाव ना रखते हुए हर सम्भव मदद दिया जाएगा.
अखिल उत्तर भारतीय महासंघ के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जो पुणे मे रह रहे सभी उत्तर भारतीय को हर सम्भव मदद प्रदान करती है व सबको साथ और सबका विश्वास लेकर चलती है. साथ ही भोसरी विधानसभा उम्मीदवार महेश लांडगे को एतिहासिक मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया.
अखिल उत्तर भारतीय महासंघ की टीम विजयशंकर पांडे, मंगल सिंह, धनंजय शर्मा, सुजीत विश्वकर्मा, रणधीर सिंह, अर्जुन केसरी, सतीश सिंह, जीवन चौबे, शोभा यादव, बी. टी. पांडे, राकेश त्रिपाठी, रामदेव विश्वकर्मा, गोपाल गुप्ता आदि मौके पर मौजूद थे.
अखिल उत्तर भारतीय महासंघ के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने पुणे में होने वाले आगामी 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी व बीजेपी समर्पित पार्टी को अपना समर्थन पत्र सौंपा.
मौके पर मौजूद मेयर राहुल जाधव, नगरसेवक रवि भाऊ लांडगे, सचिन भैया लांडगे, नगरसेवक राजू लांडगे, नगरसेवक गोपी अप्पा धावडे, नगरसेवक सारिका ताई लांडगे,नगरसेवक यशोदा ताई बोहिंदवाड, शिनसेना नेता इरफान भाई , बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष शेला मोलक मौजूद थे , सब लोगो ने ये भरोसा दिलाया कि उत्तर भारतीय के साथ कोई भेद भाव ना रखते हुए हर सम्भव मदद दिया जाएगा.
अखिल उत्तर भारतीय महासंघ के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जो पुणे मे रह रहे सभी उत्तर भारतीय को हर सम्भव मदद प्रदान करती है व सबको साथ और सबका विश्वास लेकर चलती है. साथ ही भोसरी विधानसभा उम्मीदवार महेश लांडगे को एतिहासिक मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया.
अखिल उत्तर भारतीय महासंघ की टीम विजयशंकर पांडे, मंगल सिंह, धनंजय शर्मा, सुजीत विश्वकर्मा, रणधीर सिंह, अर्जुन केसरी, सतीश सिंह, जीवन चौबे, शोभा यादव, बी. टी. पांडे, राकेश त्रिपाठी, रामदेव विश्वकर्मा, गोपाल गुप्ता आदि मौके पर मौजूद थे.
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.