पिंपरी(टाईम न्युजलाईन नेटवर्क):
विधानसभा चुनाव में महायुति के प्रत्याशियों के प्रचारार्थ गुरुवार की शाम पिंपरी चिंचवड़ शहर में पहुंचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने न केवल महायुति के प्रत्याशियों को रिकॉर्डब्रेक वोटों से जिताने की अपील की बल्कि वोटरों को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि, अगर आपने भाजपा- शिवसेना- आरपीआई- रासपा- शिवसंग्राम संगठन- रयत क्रांति संगठन महायुति के प्रत्याशियों को रिकॉर्डब्रेक वोटों से नहीं जिताया तो 24 अक्टूबर के बाद आपको उसका हिसाब देना होगा।
भोसरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में महायुति के प्रत्याशी महेश लांडगे के प्रचारार्थ रोड शो में शामिल होने के बाद चिंचवड़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र से महायुति के प्रत्याशी लक्ष्मण जगताप के प्रचारार्थ रहाटनी के थोपटे लॉन्स में प्रचार सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, मैं यहां महायुति के प्रत्याशियों को चुनकर देने की अपील के लिए नहीं आया हूँ। बल्कि यह सवाल पूछने आया हूँ कि भारी लीड से जिताने का रिकॉर्ड पिंपरी चिंचवड़ में ही बनाएंगे या फिर किसी और शहर में जाना पड़ेगा? जैसे ही उपस्थित जनसमुदाय ने रिकॉर्डब्रेक वोटों की हामी भरी उसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने चेताया कि अगर रिकॉर्ड ब्रेक नहीं हुआ तो 24 के बाद उसका हिसाब लेने आऊंगा।
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.