आंबेगाव (टाईमन्युजलाईन नेटवर्क): पुणे के आंबे
गांव इलाके में तीन बच्चे नदी में डूबने की घटना सामने आई है। तीनों बच्चे नदी में तहरने गए थे, लेकिन अचानक पानी के बहाव में बह गए। यह घटना आज दोपहर घटी है, अब तक तीनों को नहीं ढू डा गया है,। वैभव चिंतामन वाव्हल (उम्र 16) , श्रेयस सुधीर वाव्हाल उम्र 15 और प्रणय राजेन्द् वाव्हाल उम्र 15 ऐसा तीनों बच्चो का नाम है। तीनों बच्चे आज दोपहर घोड नदी और मीना नदी के संगम परिसर में ताहरने गए थे। लेकिन अचानक पानी का भाव ज्यादा हुए और बच्चे डूब गए, काफी समय तक बच्चे घर ना आने के बाद परिवार वालो ने उनकी खोज शुरू की, तब जाकर नदी किनारे उनके कपड़े मिले, गोताखोरों ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली, आखिर एनडीआरएफ की टीम को घटना की जानकारी दी गई , और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था, अंधेरा होने के कारण सुबह फिर्स बचावकार्य शुरू किया जाएगा ।
एनडीआरएफ के जवानों ने आज सुबह से बचावकार्य शुरू कर दिया है , 1 बच्चे के शव को बाहर निकाला गया अन्य 2 बच्चो की खोज शुरू , थी फिर कुछ देर बाद ही अन्य दोनों बच्चो के शव बाहर निकले गए है। बताया जा रहा है के तीनों बच्चे चचेरे भाई थे, और 10 बी कक्षा में पढ़ते ते , रविवार को छुट्टी में मस्ती के लिए नदी में ताहरने गए थे और यह हादसा हो गया, इस घटना से परिसर में मातम का माहौल है।
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.