मुंबई,(टाईम
न्युजलाईन नेटवर्क) : साहित्यरत्न लोकशाहीर अण्णा भाऊ साठे विकास महामंडल के अध्यक्ष पद पर अमित गणपत गोरखे की नियुक्ति की गई है। महामंडल का अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करने के बाद श्री. गोरखे को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनके अगले कार्य के लिए पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर श्री. गोरखे ने कहा कि, अनुसूचित जाति-जनजाति के मातंग समाज व तत्सम 12 उपजाति के लोगों का आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक विकास करने के लिए मुझे नियुक्त करने पर मैं सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। श्री गोरखे ने विश्वास जताया कि साहित्यरत्न अण्णा भाऊ साठे विकास महामंडल की योजना गतिमान पद्धति से लागू करने के लिए वे पूरी लगन और निष्ठा से प्रयास करेंगे।
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.