पिंपरी (टाईम न्युजलाईन नेटवर्क):- महाराष्ट्र में भगवा तूफान आया है. इस तफान के आगे सब ने हथियार डाल दिया है. महाराष्ट्र को लूटकर खाने वाले डाकूओं ने बारामती से एक हजार डकैतों को मावल लोकसभा परिसर में बुलाया है. अब किसी प्रकार की दादागिरी, गुंडागर्दी नहीं चलेगी. बारामती भानूमती के दिन अब गए. ऐसे डाकूओं को जनता वापस बारामती भेजने का काम करें. ऐसी अपील शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज की. कालेवाडी फाटा में शिवसेना भाजपा आरपीआई के उम्मीदवार श्रीरंग बारणे के प्रचार सभा में बोल रहे थे. इस अवसर पर पूर्व सांसद गजानन बाबर की घर वापसी हुई. श्री ठाकरे ने शिवबंधन बांधकर बाबर को शिवसेना में प्रवेश कराया. मंच पर सांसद संजय राऊत, उपनेता रविंद्र मिर्लेकर, नीलम गोर्हे,भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप, मावल भाजपा विधायक बालासाहेब भेगडे, सांसद अमर साबळे, शिवसेना विधायक गौतम चाबुकस्वार, प्राधिकरण सभापति सदाशिव खाडे, मनपा में सत्तारुढ नेता एकनाथ पवार, स्थायी समिति सभापति विलास मडेगिरी आदि मान्यवर समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
उद्धव ठाकरे ने शरद पवार परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश प्रा.लि. कंपनी नही कि पीढी दर पीढी संभालते रहे. श्रीरंग बारणे के ऊपर भ्रष्ट्राचार के एक भी दाग नहीं. संसद भवन में कई सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित हुए. मावल लोकसभा परिसर में विकास की गंगा बहायी. क्या क्या विकास काम किया किताब का विमोचन करके जनता के हवाले किया. विरोधी अपने काम को भी जनता को बताए. विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं इसलिए बिना आधार आरोप लगाना एक कलमी कार्यक्रम बचा है. सोनिया ने दरवाजे से शरद पवार को गेट आऊट करके भगा दिया गया, फिर खिडकी के दरवाजे से पहुंच गए. राहुल जैसे अज्ञानी के साथ पैर में पैर सटा कर बैठते है शरद पवार को क्या शर्म नहीं आती? ऐसा सवाल ठाकरे ने किया. जिस तरह जनता देश, राज्य, पिंपरी चिंचवड मनपा से इन लूटेरों को घर बैठाने का काम किया वैसे ही मावल से एक बार फिर भगवा फडकाकर मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने का काम जनता करें यही आशीर्वाद मांगने आया हूं. संजय राऊत ने पवार परिवार को चंबल के डाकू कहकर संबोधित किया. लक्ष्मण जगताप ने कहा कि मोदी को वापस प्रधानमंत्री बनाने के लिए श्रीरंग बारणे को एतिहासिक मतों से चुनकर भेजेंगे, अपने किए वादों को एक बार फिर जगताप ने दोहराया.
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.